दीवाली के दिन करेंगे ये काम तो बढ जायेगी घर की इनकम
Source by News24 25 Oct. 2016
नई दिल्ली (24 सितंबर): दिवाली सबके लिए बहुत खुशियां लाती है। इस दिन लक्ष्मी गणेश की पूजा की जाती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके घर धन की वर्षा हो, तो आप भी इस तरीके को अपनाएं। दीपावली के दिन आप ये छोटा सा काम जरुर करें। दिवाली के दिन एक पीपल का पत्ता तोड़कर घर में ले आएं। ध्यान रखें पत्ता कटा फटा हुआ नहीं हो। इस पत्ते पर ‘ओम महालक्ष्म्यै नमः’ लिखकर पूजाके स्थान में रख दें।
इसके बाद जब शनिवर आये तो पत्ते को पीपल की जड़ में रख दें और दूसरा पत्ता लाकर पूजा स्थान पर रख दें। यह प्रक्रिया हर शनिवार करने पर आप देखेंगे कि आपके घर में धन का अगमन बढ़ता दिखायी देगा। दीपावली की रात लौंग और इलायची जलाकर उसका भस्म बना लें। इस भस्म से देवी-देवताओं को तिलक लगाएं। इस प्रयोग से लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
0 comments:
Post a Comment