आपके पुराने गहनों को नए बनाने के घरेलु तरीके !
Source by Youngisthan
आपके कीमती गहनों को चमकाने और नए जैसे बनाने के घरेलु तरीके !
नियमित रुप से गहनों का इस्तेमाल करने पर उसमें मैल और गंदगी जमा होने लगती है जिससे हमारे बेशकीमती गहनों की चमक फीकी पड़ने लगती है.
मैल और गंदगी की वजह से नए गहने भी सालों पुराने नज़र आने लगते हैं.
हालांकि ज्यादातर महिलाएं अपने गहनों को चमकाने के लिए उसे सोनार के पास ले जाती हैं लेकिन बेहतर होगा कि आप अपने कीमती गहनों को घर पर ही चमका लें.
अगर आपके गहनों की चमक भी फीकी पड़ गई है तो हम आपको बताने जा रहे हैं अलग-अलग धातु के गहनों को चमकाने के अलग-अलग तरीके.
चलिए देखते है अलग अलग तरह के गहनों की चमक कैसे बरकरार रख सकते है –
0 comments:
Post a Comment